Loading election data...

बेड़ो : ठंड में भी नहीं डिगा वोटरों का उत्साह

बेड़ो : प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह ठंड व कुहासा के बावजूद वोटरों में उत्साह दिखा. वोटर घंटों लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. पहली बार वोट देने आये युवाअों में भी काफी उत्साह देखा गया. प्रखंड में 107 मतदान केंद्रों पर कुल 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ. आदर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 2:36 AM

बेड़ो : प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह ठंड व कुहासा के बावजूद वोटरों में उत्साह दिखा. वोटर घंटों लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. पहली बार वोट देने आये युवाअों में भी काफी उत्साह देखा गया. प्रखंड में 107 मतदान केंद्रों पर कुल 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ.

आदर्श बूथ संख्या 230 पर सबसे पहले वोट देने आये पुरुष मतदाता राम प्रसाद बरई व महिला मतदाता सुनीता खाखा, 231 में अभिजीत कुमार गुप्ता व सरोज टोप्पो, 232 में संदीप कुमार गुप्ता व राखी भगत को प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
आदर्श बूथों पर चाय, पेयजल, चिल्ड्रेन पार्क, मेडिकल स्टॉल, व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड के कुल 81716 मतदाताओं में 55409 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 28260 पुरुष व 27149 महिलाअों ने वोट डाले.
सबसे ज्यादा वोट 88.69 प्रतिशत बूथ संख्या 261 राजकीय मध्य विद्यालय करकरी में हुआ. जबकि सबसे कम 43.18 फीसद वोट बूथ संख्या 233 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेड़ो में पड़ा. यहां कुल 894 मतदाताओं में 386 ने वोट डाला. बुजुर्ग व दिव्यांग के लिए मतदान केंद्रों में विशेष व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version