यही है लोकतंत्र की ताकत : कभी चुनाव का बहिष्कार करनेवाले नक्सली कुंदन पाहन का पूरा परिवार वोट देने खड़ा था कतार में
सुनील कुमार झा और अमित दास बारीगड़ा : नक्सल प्रभावित जिन इलाकों में पहले लोग वोट देने से कतराते थे, उन क्षेत्रों में इस बार जम कर वोट पड़े. दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन, जिस पर पुलिस ने कभी 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसे पकड़ने के लिए पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ […]
सुनील कुमार झा और अमित दास
बारीगड़ा : नक्सल प्रभावित जिन इलाकों में पहले लोग वोट देने से कतराते थे, उन क्षेत्रों में इस बार जम कर वोट पड़े. दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन, जिस पर पुलिस ने कभी 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसे पकड़ने के लिए पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ था. वह खुद अब चुनाव लड़ रहा है. उसका पूरा परिवार वोट देने के लिए कतार में खड़ा था. शनिवार को जब दूसरे चरण का मतदान हो रहा था, तो प्रभात खबर की टीम नक्सल प्रभावित तमाड़ के बारीगड़ा गांव पहुंची.
यह गांव कभी खौफ का पर्याय रहे कुंदन पाहन का है. पूरा गांव वोट देने के लिए बूथ पर कतारबद्ध खड़ा था. सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जेल में बंद नक्सली कुंदन पाहन की पत्नी आशा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने रांची से अड़की पहुंची थी. उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय में बने बूथ से 20 से 25 कदम दूर कुंदन पाहन का घर था.
लोगों ने पूछने पर बताया कि यही घर है कुंदन का. दोपहर के करीब एक बजे कुंदन का पूरा परिवार मतदान करने जा रहा था. सबसे आगे उनके पिता चल रहे थे. कुंदन की पत्नी आशा ने कहा कि वह पहली बार वोट दे रही है. वह विकास व शांति के लिए वोट दे रही है. इसके लिए रांची से आयी हूं. इस इलाके में सुरक्षा बल के जवान व मतदानकर्मी करीब 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर चुनाव कराने पहुंचे थे.
पिता नारायण पाहन खुश थे
कुंदन पाहन के पिता नारायण पाहन की उम्र 72 वर्ष है. वे हाथ में वोटर पर्ची व मतदाता पहचान पत्र लेकर वोट देने के लिए तैयार थे. उनके साथ कुंदन पाहन के भाई एतवा पाहन के साथ चाचा, चाची, चचेरी बहन देवकी देवी सभी एक साथ वोट देने गये. पिता नारायण पाहन कहते है कि वे पहले भी मतदान करते थे. बीच के वर्षों में मतदान कब किये उन्हें ठीक से याद नहीं था. मतदान करके वे काफी खुश थे.
- नक्सलियों की धमकी से नहीं डरे ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता
- सुरक्षा बल के जवान 15 किमी पैदल चल कर पहुंचे बारीगड़ा गांव
- प्रभात खबर की टीम पहुंची नक्सली कुंदन पाहन के घर
64.39% मतदान
3.93% कम
2014 में 68.32 % मतदान हुआ था
सीट 2019 2014 अंतर
बहरागोड़ा 75.36 75.98 0.62
घाटशिला 70.37 60.35 10.2
पोटका 67.87 68.69 0.82
जुगसलाई 65.78 67.38 1.60
जमशेदपुर (पू) 56.30 60.89 4.59
जमशेदपुर (प) 54.41 59.65 5.24
सरायकेला 60.05 72.00 11.95
चाईबासा 65.09 72.76 7.67
मझगांव 66.84 73.20 6.36
जगन्नाथपुर 62.57 70.92 8.35
मनोहरपुर 60.03 68.71 8.68
चक्रधरपुर 65.61 71.54 5.93
खरसावां 62.22 77.75 15.53
तमाड़ 68.11 70.91 2.80
तोरपा 64.24 61.05 3.19
खूंटी 63.66 62.96 0.70
मांडर 67.52 66.17 1.35
सिसई 68.60 65.97 2.63
सिमडेगा 64.74 65.80 1.06
कोलेबिरा 65.48 65.64 0.16