रांची : राजधानी रांची के सभी 53 वार्ड के बड़े व खतरनाक नालों को नगर निगम कवर करायेगा. विधानसभा चुनाव के बाद ऐसे 45 नाले के कवर करने के लिए टेंडर निकाला जायेगा. नगर आयुक्त ने निगम के चीफ इंजीनियर को एक सप्ताह के अंदर सभी खतरनाक नालों का एस्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया है, ताकि चुनाव के समाप्त होने के साथ ही काम शुरू कराया जा सके.
चुनाव के बाद 45 बड़े नालों को कवर करायेगा निगम
रांची : राजधानी रांची के सभी 53 वार्ड के बड़े व खतरनाक नालों को नगर निगम कवर करायेगा. विधानसभा चुनाव के बाद ऐसे 45 नाले के कवर करने के लिए टेंडर निकाला जायेगा. नगर आयुक्त ने निगम के चीफ इंजीनियर को एक सप्ताह के अंदर सभी खतरनाक नालों का एस्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया […]
इस बार नगर निगम लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के उस नाले की भी घेराबंदी करायेगा, जिसमें गुरुवार को एक डेढ़ साल का मासूम गिर गया था. इस नाले को भी व्यवस्थित करने के लिए एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
इंजीनियरों ने नगर आयुक्त को बताया कि लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के जिस नाले में बच्चा गिरा था, वह वास्तव में करम नदी है, जो करमटोली से होकर आती है. इसलिए इसकी चौड़ाई काफी अधिक है. इस पर नगर आयुक्त ने करम नदी के दोनों किनारे पर गार्ड वाॅल बनाने के लिए इंजीनियरों को एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त ने एक सप्ताह में सभी खतरनाक नालों का एस्टीमेट तैयार कराने का दिया निर्देश
बताया गया कि जिस नाला में गिरा था बच्चा, वह वास्तव में करम नदी है
नगर आयुक्त ने नदी के दोनों किनारे पर गार्ड वाॅल बनाने का एस्टीमेट तैयार करने को भी कहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है