राजीव गांधी के घर में था लिट्टे का भेदिया!
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरडी प्रधान की किताब में दावा एजेंसियां, नयी दिल्ली क्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के घर 10 जनपथ में लिट्टे का कोई भेदिया रहता था, जिसने उनकी हत्या के पहले उनसे जुड़ी खुफिया जानकारी लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण को पहुंचायी थी. आरडी प्रधान की लिखी किताब ‘माय इयर्स विद राजीव एंड सोनिया’ […]
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरडी प्रधान की किताब में दावा एजेंसियां, नयी दिल्ली क्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के घर 10 जनपथ में लिट्टे का कोई भेदिया रहता था, जिसने उनकी हत्या के पहले उनसे जुड़ी खुफिया जानकारी लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण को पहुंचायी थी. आरडी प्रधान की लिखी किताब ‘माय इयर्स विद राजीव एंड सोनिया’ में ये दावा किया गया है. किताब में प्रधान का दावा है कि चाहे जांच एजेंसियां कुछ भी कहें, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा है, जिसे छिपाया जा रहा है. प्रधान ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि राजीव गांधी की हत्या की साजिश में दूर बैठे कुछ प्रभावशाली लोग शामिल थे. कोई ऐसा भी था जो राजीव गांधी के आधिकारिक निवास 10 जनपथ में मौजूद था और उनसे जुड़ी हर जानकारी लिट्टे तक पहुंचाने में मदद करता था. किताब में प्रधान ने ये भी दावा किया है कि सोनिया गांधी, जो हत्या के वक्त चुनाव प्रचार के लिए अमेठी गयी हुई थीं, उन्हें भी यही लगता था कि राजीव की हत्या में कोई भेदिया भी शामिल है. हालांकि राजीव गांधी की हत्या की जांच करने वाले जैन और वर्मा आयोग ने हत्या की वजह सुरक्षा में चूक बतायी थी. प्रधान ने लिखा है कि सिर्फ तमिलनाडु सरकार को लिट्टे की इस साजिश का आभास हो गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे रोकने में असफल रहे.कौन हैं आर डी प्रधानकिताब के लेखक आरडी प्रधान करीब डेढ़ साल तक राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय गृह सचिव रहे थे. बाद में प्रधान ने साल 1998 से 2003 तक 10 जनपथ में सोनिया गांधी के ऑफिस का कामकाज भी संभाला था.