रांची : चार शातिर चोर गिरफ्तार, 13 स्‍मार्ट फोन्‍स सहित कई सामान बरामद

रांची : अरगोड़ा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर हारमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक कंपनी का ताला तोड़कर सामान चुराने का आरोप है. इस मामले में कंपनी के शाहनवाज ने अरगोड़ा थाने में सात दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. गिरफ्तार अपराधियों में हरमू निवासी पिंटू कुमार, पिता- शिवशंकर प्रसाद गुप्‍ता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 9:28 PM

रांची : अरगोड़ा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर हारमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक कंपनी का ताला तोड़कर सामान चुराने का आरोप है. इस मामले में कंपनी के शाहनवाज ने अरगोड़ा थाने में सात दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. गिरफ्तार अपराधियों में हरमू निवासी पिंटू कुमार, पिता- शिवशंकर प्रसाद गुप्‍ता, टुगरी टोली निवासी अभिजीत तिग्‍गा, पिता- अंकित तिग्‍गा, इमली चौक निवासी समीर अंसारी, पिता- नसीम अंसारी और हाजी हुसैनी चौक निवासी असफाक अंसारी, पिता- मंजूर अंसारी के नाम शामिल हैं.

चारों पर भादवि के धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज है. इसेक पास से पुलिस ने चोरी के तेरह मोबाइल फोन (स्‍मार्ट फोन), दो पैंट, दो शर्ट और एक लाल रंग का बड़ा बैग बरामद किया है. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, कमलेश राय, निशांत कुमार, राहुल सिन्‍हा, ठाकुर दयाल, सतीष वर्णवाल, बजरंग साहु, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्‍य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version