पुणे भूस्खलन : मृतकों की संख्या 136 हुई
पुणे. मालिन गांव में हुए भू-स्खलन हादसे में छह और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 136 हो गयी है. शवों के सड़ने-गलने से अस्वास्थ्यकर स्थिति के मद्देनजर इलाके में स्वास्थ्य अधिकारी सफाई अभियान चला रहे हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने 30 जुलाई को आयी आपदा के बाद मलबे के विशाल ढेर से जानवरों […]
पुणे. मालिन गांव में हुए भू-स्खलन हादसे में छह और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 136 हो गयी है. शवों के सड़ने-गलने से अस्वास्थ्यकर स्थिति के मद्देनजर इलाके में स्वास्थ्य अधिकारी सफाई अभियान चला रहे हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने 30 जुलाई को आयी आपदा के बाद मलबे के विशाल ढेर से जानवरों के 33 कंकाल निकाले. बारिश और गीली मिट्टी की वजह से मलबा हटाने में जेसीबी और अन्य उपकरणों को दिक्कतें आ रही है.