17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सोशल मीडिया बना नेताओं के बयानबाजी का बड़ा मंच

अभिषेक रॉय सोशल मीडिया में नेताओं की सक्रियता का रिपोर्ट कार्ड रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. पहले चरण के चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी है. वहीं रांची समेत अन्य जिलों के लिए 12 दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव होना है. इस बीच प्रचार-प्रसार […]

अभिषेक रॉय
सोशल मीडिया में नेताओं की सक्रियता का रिपोर्ट कार्ड
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. पहले चरण के चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी है. वहीं रांची समेत अन्य जिलों के लिए 12 दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव होना है.
इस बीच प्रचार-प्रसार की तैयारी चल रही है. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रचार गाड़ियों के माध्यम से जनसंपर्क में जुटे हैं. अधिकतर नेताओं का प्रचार सोशल मीडिया में भी काफी धड़ल्ले से चल रहा है. अपनी पार्टी के लिए वोट जोड़ने के लिए हर संभव रणनीति बनायी जा रही है. झारखंड के ज्यादातर नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसके अलावा इनके फेसबुक पेज पर भी रोजाना पोस्ट अपडेट किये जा रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, कांग्रेस के अंबा प्रसाद व रामेश्वर उरांव समेत अन्य कई नाम शामिल हैं.
इन सब में कई ऐसे युवा नेता भी हैं, जो अपने माता-पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए चुनाव में खड़े हुए हैं. यह सभी नेता अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगातार एक्टिव हैं, और दिनभर के चुनाव प्रचार हो या फिर चुनावी गतिविधियों को पोस्ट कर रहे हैं.
प्रमुख दलों व नेताओं के लिए मेहनत कर रहे हैं मीडिया टीम के कार्यकर्ता
सोशल मीडिया के जरिये नेता उठा रहे अपने मुद्दे, विरोध भी ट्वीट पर
ये भी जानिए ट्विटर पर क्या – क्या करते हैं साझा
दैनिक कामकाज, जनसंपर्क, उद्घाटन समारोह, मीडिया कवरेज, त्योहार में हिस्सेदारी, पर्व की गतिविधि, महापुरुष की जयंती आदि पर बधाई.
भाजपा में कौन कितना सक्रिय
रघुवर दास – हर दिन औसतन पांच से आठ ट्वीट, जनसभा आदि होने पर 10 से 20 या इससे अधिक ट्वीट भी करते हैं.
सीपी सिंह – हर दिन औसतन तीन से चार ट्वीट, विशेष दिन पर पांच से अधिक.
नवीन जायसवाल – औसतन दो से तीन ट्वीट, जयंती या पर्व विशेष पर खास ट्वीट
कुणाल षाड़ंगी – एक से दो ट्वीट रोजाना, जनसभा या प्रचार में शामिल होने पर ज्यादा.
डॉ लुईस मरांडी – पर्व विशेष या खास
मौकों पर ट्वीट करती नजर आती है.
कांग्रेस में कौन कितना सक्रिय
आरपीएन सिंह – औसतन एक से दो ट्वीट रोजाना. इन ट्वीट में जनसभा, दिवष विशेष आदि से जुड़े ट्वीट करते रहते है.
केएन त्रिपाठी औसतन एक से दो ट्वीट, खास मौको पर.
डॉ इरफान अंसारी औसतन दो से तीन ट्वीट. इनमें जनसभा कसे खास तौर पर शेयर करते है.
झाविमो में कौन कितना सक्रिय
बाबूलाल मरांडी – औसतन दो से चार ट्वीट, जिसमें जनसभा आदि को साझा करते है. इसके अलावा खास मुद्दों पर री-ट्वीट करते रहते हैं.
आप में कौन कितना सक्रिय
डॉ अजय कुमार – औसतन दो से चार ट्वीट. इसके अलावा दिग्गज नेताओं के ट्वीट को री-ट्वीट भी करते नजर आते हैं.
झामुमो में कौन कितना सक्रिय
हेमंत सोरेन – रोजाना औसतन पांच से छह ट्वीट कर रहे हैं. इसमें दूसरी पार्टी के वादों का खुल कर विरोध करते हैं. इसके अलावा दिवस विशेष और महापुरुषों की जयंती पर ट्वीट करते ही है.
डॉ महुआ माजी जनसभा और पर्व के मौके पर ट्वीट करती है. औसतन दो से तीन ट्वीट
विकास सिंह मुंडा
प्रचार करते हुए खुद की और कार्यकर्ता के फोटो के साथ ट्वीट साझा करते हैं.
आजसू में कौन कितना सक्रिय
सुदेश महतो औसतन तीन से पांच ट्वीट रोजाना. वादों से लेकर विपक्ष को चुनौती भी देते हैं.
चंद्रप्रकाश चौधरी
दिवस विशेष पर ट्विटर पर सक्रिय होते है. एक से दो ट्वीट औसतन.
इन हैशटैग का ट्विटर पर हो रहा इस्तेमाल #झारखंड_विद_बाबूलाल, #हमारा_प्रयास_झारखंड_विकास, #झारखंड_एसेंबली_इलेक्सन_2019, #झारखंड _विकास, #अबकी_बार_गांव_की_सरकार, #अबकी_बार_ठगुबर_पार, #गो_बैक_मोदी, अबकी_बार_65_पार, #बीजेपी4झारखंड, #मोदी_संग_झारखंड, #झारखंड_पुकारा_भाजपा_दोबारा, #आ_रही_है_कांग्रेस, #झारखंड_राहुल_संग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें