10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर तोड़ा युद्धविराम

भारतीय सेनाओं ने भी की जवाबी कार्रवाई जम्मू. इस महीने पहली बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में मंगलवार को अग्रिम भारतीय चौकियों को छोटे और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया, जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया. सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता […]

भारतीय सेनाओं ने भी की जवाबी कार्रवाई जम्मू. इस महीने पहली बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में मंगलवार को अग्रिम भारतीय चौकियों को छोटे और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया, जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया. सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने अकारण सुबह 11:30 बजे पूंछ जिले की अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने तुरंत मोरचा संभालते हुए पाकिस्तानी गोलीबारी का बराबर जबाव दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी हुई.लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा के इस पार जान माल की कोई हानि नहीं हुई है.’ अगस्त के महीने में यह गोलीबारी की पहली घटना है. पूंछ सेक्टर के शेर शक्ति बेल्ट में भारतीय पोस्ट पर इस कार्रवाई को पाकिस्तान की 641 मुजाहिद रेजीमेंट ने अंजाम दिया. नागरोटा स्थित 16 कोर के जनरल कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट जनरल केएच सिंह ने हाल ही में भारतीय सेना को निर्देश दिया था कि सीमापार से युद्धविराम के उल्लंघन, गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिशों पर पाकिस्तान को उचित जवाब दें. अप्रैल से लेकर अब तक पाकिस्तान द्वारा कई बार नियंत्रण रेखा और जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है जिसमें जुलाई में 8, जून में 5 और अप्रैल-मई में 19 बार किया गया उल्लंघन शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें