10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण में अनपढ़, साक्षर से लेकर डॉक्टरेट तक की डिग्री वाले लड़ रहे चुनाव

मिथिलेश झा रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में तरह-तरह के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. तीसरे चरण के चुनाव में अनपढ़ से लेकर साक्षर और डॉक्टरेट तक की डिग्री रखने वाले चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट बताती है कि एक उम्मीदवार ऐसा है, जो अनपढ़ है. हालांकि, प्रत्याशी का नाम […]

मिथिलेश झा

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में तरह-तरह के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. तीसरे चरण के चुनाव में अनपढ़ से लेकर साक्षर और डॉक्टरेट तक की डिग्री रखने वाले चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट बताती है कि एक उम्मीदवार ऐसा है, जो अनपढ़ है. हालांकि, प्रत्याशी का नाम रिपोर्ट में नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ के जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मारी, फिर कर ली आत्महत्या

चुनाव लड़ रहे कुल 309 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने के बाद झारखंड इलेक्शन वॉच ने जो रिपोर्ट अपलोड की है, उसके मुताबिक, 14 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो सिर्फ साक्षर हैं. यानी अपना नाम लिखना चाहते हैं. थोड़ा बहुत पढ़ना जानते हैं.

इसे भी पढ़ें : Gumla : सिसई विधानसभा के बघनी बूथ नंबर 36 पर 9 दिसंबर को पुनर्मतदान, देखें बूथ पर हिंसा का Video

चुनाव लड़ रहे 6 लोग 5वीं पास हैं, तो 27 लोग 8वीं और 51 लोग मैट्रिक पास हैं. 12वीं तक पढ़े प्रत्याशियों की संख्या 64 है. 75 लोगों के पास ग्रेजुएट की डिग्री है. मात्र 17 ग्रेजुएट प्रोफेशनल इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. ऐसे प्रत्याशियों की संख्या 36 है. 12 उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. वहीं, 6 ऐसे लोग हैं, जिनके पास अन्य डिग्रियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें