12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आज से मिलेगा फॉर्म

रांची : छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म वितरण छह अगस्त से होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को फॉर्म भेज दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. छह अगस्त से फॉर्म संबंधित स्कूलों में मिलेगा. परीक्षा नौ […]

रांची : छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म वितरण छह अगस्त से होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को फॉर्म भेज दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. छह अगस्त से फॉर्म संबंधित स्कूलों में मिलेगा. परीक्षा नौ नवंबर को होगी. राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा : इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के वैसे विद्यार्थी जो कक्षा आठ की परीक्षा पास कर नौ में पढ़ रहे हैं, आवेदन जमा कर सकते हैं. विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इसमें सफल विद्यार्थी को कक्षा नौ व दस की पढ़ाई के दौरान 250 रुपये दस माह तक दिये जाते हैं. राज्य मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे वैसे विद्यार्थी जो कक्षा सात में नामांकित एवं अध्ययनरत हो व कक्षा छह की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये हो परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इसमें सफल विद्यार्थी को कक्षा आठ से दस तक प्रतिमाह 200 रुपये दिये जाते हैं. कक्षा दस में छात्रवृत्ति की राशि तभी दी जायेगी जब कक्षा नौ की परीक्षा में विद्यार्थी को कम से कम 55 फीसदी अंक मिला होगा.राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे वैसे विद्यार्थी जो कक्षा आठ में अध्ययनरत हो. कक्षा सात की परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण हुआ हो तथा अपने समूह में प्रथम तीन स्थान पर हो. विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 24 हजार रुपये से कम हो. इसमें सफल विद्यार्थी को कक्षा आठ से दस तक प्रतिमाह 200 रुपये दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें