बारिश में जंग खा रही हैं सैकड़ों साइकिलें….ओके

फोटो 4. बरसात में बंटने से पहले ही कंडम हो रही साइकिलें.खूंटी. प्रखंड कार्यालय परिसर में सैकड़ों साइकिलें जंग खा रही हैं. कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उक्त साइकिलें विद्यार्थियों के बीच बांटनी थी. खुले आसमान के नीचे रखे जाने के कारण उनमें जंग लगने लगा है. विद्यार्थियों का कहना है कि कल्याण विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:00 PM

फोटो 4. बरसात में बंटने से पहले ही कंडम हो रही साइकिलें.खूंटी. प्रखंड कार्यालय परिसर में सैकड़ों साइकिलें जंग खा रही हैं. कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उक्त साइकिलें विद्यार्थियों के बीच बांटनी थी. खुले आसमान के नीचे रखे जाने के कारण उनमें जंग लगने लगा है. विद्यार्थियों का कहना है कि कल्याण विभाग से जो साइकिलें मिलती हैं, उसे घर ले जाने से पहले दुकान में मरम्मत करानी पड़ती है. साइकिलों कोटायर भी सही नहीं रहता. इधर, अधिकारियों का कहना है कि संवेदक की जिम्मेवारी है कि वे साइकिल को फिट कर वितरण के लिए विभाग को हैंड ओवर करे. अभी तो साइकिल संवेदक के जिम्मे है. विभाग इसमें क्या कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version