स्तनपान सप्ताह मनाया गया

चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला, रहमत नगर व अंडीरेशम आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को स्तनपान सप्ताह मनाया गया. सेविका फरहत जहां, मुमताज खातून व शाहजहां बेगम ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में बताया. इस मौके पर पांच बच्चों की मुंहजूठी करायी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:00 PM

चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला, रहमत नगर व अंडीरेशम आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को स्तनपान सप्ताह मनाया गया. सेविका फरहत जहां, मुमताज खातून व शाहजहां बेगम ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में बताया. इस मौके पर पांच बच्चों की मुंहजूठी करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version