झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : आज खत्म हो जायेगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, 309 प्रत्याशी मैदान में

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में आठ जिलों की 17 सीटों पर 12 िदसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान से दो दिन पहले यानी मंगलवार को इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. बुधवार से मतदान कर्मियों को रवाना किया जायेगा. जबकि दुरूह इलाकों में मंगलवार से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 7:58 AM
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में आठ जिलों की 17 सीटों पर 12 िदसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान से दो दिन पहले यानी मंगलवार को इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. बुधवार से मतदान कर्मियों को रवाना किया जायेगा.
जबकि दुरूह इलाकों में मंगलवार से भी मतदानकर्मियों को रवाना किया जायेगा. तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर कुल 309 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें 277 पुरुष और 32 महिला प्रत्याशी हैं. सीटों के लिहाज से देखें, तो सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी ईचागढ़ और सबसे कम 12-12 प्रत्याशी रांची और कांके विधानसभा सीट के लिए हैं. मंत्री सीपी सिंह, मंत्री नीरा यादव, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री सुदेश महतो और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भी इस चरण के तहत चुनावी मैदान में हैं.
इस चरण में कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 29,37,976 पुरुष और 26,80,205 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 65 है. जबकि पहली बार वोट करनेवाले मतदाताओं की संख्या 1,44,153 है.
आठ जिलों की 17 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
ब्योरा
सीट प्रत्याशी
रांची जिला
रांची 12
हटिया 22
कांके 12
खिजरी 14
सिल्ली 15
खरसावां जिला
ईचागढ़ 31
गिरिडीह जिला
धनवार 14
रामगढ़ जिला
बड़कागांव 23
रामगढ़ 25
चतरा जिला
सिमरिया 18
हजारीबाग जिला
हजारीबाग 15
बरकट्ठा 20
बरही 14
मांडू 22
कोडरमा जिला
कोडरमा 17
बोकारो जिला
गोमिया 15
बेरमो 20
कुल 309
जहां पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त होगा :
रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्ठा
जहां तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त होगा : कोडरमा, बरही, मांडू, हजारीबाग, समरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली व खिजरी.

Next Article

Exit mobile version