झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : पदयात्रा कर और इ रिक्शा में घूम वोट मांग रहीं महुआ

रांची : महागठबंधन उम्मीदवार डॉ महुआ माजी ने विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर जनता से आशीर्वाद मांगा. वह ई-रिक्शा से लोगों के बीच पहुंची. जेएमएम समर्थकों के साथ उन्होंने बड़े इलाके में पहुंच कर जनसंपर्क किया. थरपखना, पुरुलिया रोड, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, प्रगति पथ, सरस्वती शिशु मंदिर, पावर हाउस रोड, कृष्णापुरी, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 8:12 AM
रांची : महागठबंधन उम्मीदवार डॉ महुआ माजी ने विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर जनता से आशीर्वाद मांगा. वह ई-रिक्शा से लोगों के बीच पहुंची. जेएमएम समर्थकों के साथ उन्होंने बड़े इलाके में पहुंच कर जनसंपर्क किया. थरपखना, पुरुलिया रोड, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, प्रगति पथ, सरस्वती शिशु मंदिर, पावर हाउस रोड, कृष्णापुरी, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, पीपी कंपाउंड, पुरानी रांची रातू रोड चौक में प्रचार की.

Next Article

Exit mobile version