बांग्लादेश : नौका हादसे 118 लोगों के मरने की आशंका

ढाका. मध्य बांग्लादेश में बहने वाली पद्मा नदी में 250 यात्रियों को ले जा रही खचाखच भरी नौका पलट जाने से करीब 118 लोगों के मारे जाने की आशंका है. गहरे पानी में नौका का पता लगाने के प्रयास अभी भी जारी हैं. मजिस्ट्रेट अबुल कलाम ने बताया, ‘पांच और शव आज पानी की सतह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:00 PM

ढाका. मध्य बांग्लादेश में बहने वाली पद्मा नदी में 250 यात्रियों को ले जा रही खचाखच भरी नौका पलट जाने से करीब 118 लोगों के मारे जाने की आशंका है. गहरे पानी में नौका का पता लगाने के प्रयास अभी भी जारी हैं. मजिस्ट्रेट अबुल कलाम ने बताया, ‘पांच और शव आज पानी की सतह पर उतराते मिले.’ यह शव केंद्रीय मुंशीगंज के दुर्घटनास्थल से कई मील की दूरी पर निचले इलाके में स्थित हायमेशर से मिले हैं. उनकी इस टिप्पणी से पहले अधिकारियों ने कहा था कि 118 यात्री अब भी लापता हैं. बचावकर्ताओं को आशंका है कि वे डूबी हुई नौका पिनाक-6 में फंसे हैं या फिर मॉनसून की बारिश से उफनती नदी पद्मा की लहरों में बह गये हैं. उग्र नदी की एक ऊंची लहर ने सोमवार को नौका उलट दी थी. पद्मा नदी को पार कर रही इस नौका में क्षमता से करीब दोगुने यात्री सवार थे. हालांकि, जहाज और तेज गति से चलनेवाली नौकाओं के जरिये हादसे के कुछ घंटों बाद ही 100 से ज्यादा यात्रियों को बचा लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version