profilePicture

बेड़ो : वैन के धक्के से टेंपो पलटा, सात घायल

बेड़ो : करांजी गांव के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर सोमवार को वैन व टेंपो के बीच टक्कर के बाद टेंपो पलटने से उस पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में सुलेखा देवी, पंछी कुजूर, चमरा साव, अमला खातून, शबाना परवीन, करमा उरांव व सुगिया खेस शामिल हैं. ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 9:24 AM
बेड़ो : करांजी गांव के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर सोमवार को वैन व टेंपो के बीच टक्कर के बाद टेंपो पलटने से उस पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में सुलेखा देवी, पंछी कुजूर, चमरा साव, अमला खातून, शबाना परवीन, करमा उरांव व सुगिया खेस शामिल हैं.
ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुलेखा देवी, पंछी कुजूर, चमरा साव व अमला खातून को रिम्स रेफर कर दिया. बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. घायलों ने बताया कि टेंपो में वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेंपो सड़क पर पलट गया. घटना के बाद वैन व टेंपो के चालक वाहन लेकर फरार हो गये.
बाइक दुर्घटना में तीन घायल
अनगड़ा : रांची-मुरी मार्ग पर चमघटी के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में उज्ज्वल सिंह (तिलैया कोडरमा), रमेश महतो (झारीडीह, सोनाहातू) व जनक महतो (तमाड़) घायल हो गये. उक्त तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. घायलों को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा इलाज के लिए भिजवाया. जहां चारों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version