रांची :थोक मंडी में 60-75 रुपये किलो मिल रहा है प्याज

रांची : राजधानी में प्याज की कीमत में प्रति किलो 13 रुपये तक की गिरावट आयी है. यह गिरावट पंडरा स्थित थोक मंडी में आयी है. हालांकि खुदरा बाजार में इसका असर अब भी देखने को नहीं मिल रहा है. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 90 से 100 रुपये किलो है. डेली मार्केट, नागाबाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 9:31 AM
रांची : राजधानी में प्याज की कीमत में प्रति किलो 13 रुपये तक की गिरावट आयी है. यह गिरावट पंडरा स्थित थोक मंडी में आयी है. हालांकि खुदरा बाजार में इसका असर अब भी देखने को नहीं मिल रहा है.
खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 90 से 100 रुपये किलो है. डेली मार्केट, नागाबाबा खटाल, लालपुर व डोरंडा सहित अन्य बाजार में इसी दर से इसकी बिक्री हो रही है. पंडरा स्थित थोक मंडी में सोमवार को प्याज 60 से 75 रुपये किलो की दर से बिका. शुक्रवार को प्याज 85 से 88 रुपये किलो की दर से बिका था.
अभी प्याज नासिक व अलवर से आ रहा है. कीमत में गिरावट के कारण सोमवार को नौ ट्रक (300 टन) प्याज की आवक हुई. पहले तीन से चार ट्रक आता था. पंडरा में छोटे आकार का प्याज 60 रुपये किलो की दर से बिका. सप्ताह से 10 दिनों के अंदर कीमत में और गिरावट आने की संभावना है.
व्यापारियों ने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में प्याज की आवक सामान्य रहेगी. इससे कीमत में धीरे-धीरे गिरावट आयेगी. इधर, लहसुन के दाम में भी कमी आयी है. थोक मंडी में बढ़िया लहसुन 140 रुपये किलो की दर से बिका. खुदरा में यह लहसुन 160 से 180 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं पुराना आलू 15 से 16 रुपये और नया आलू 20 से 21 रुपये किलो की दर से बिका. खुदरा बाजार में नया आलू 24 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है

Next Article

Exit mobile version