सोशल मीडिया में वायरल खबर का खंडन
ओरमांझी : पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने सोशल मीडिया में वायरल खबर का खंडन किया है़ साथ ही उपायुक्त, साइबर थाना व ओरमांझी थाना में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. श्री चौधरी ने शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरें फैलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र हैं और किसी दल के सदस्य नहीं है.
उल्लेखनीय है कि सोशल साइटस पर खबरें चल रही है कि रामटहल ने भाजपा को समर्थन का एलान किया. वह और उनके बेटे ने आजसू के खिलाफ मोर्चा खोला. इस प्रकार के भ्रामक खबरों से आहत श्री चौधरी ने कहा कि सोमवार की सुबह दनादन फोन आने लगा. जब मैंने खबर देखा तो समझ में आया कि कैसे पुरानी तसवीर डालकर गलत खबर वायरल की जा रही है.