अर्जित ने जीती माइक्र ोसॉफ्ट पावरपॉइंट वर्ल्ड चैंपियनशिप
एजेंसियां, वाशिंगटनभारतीय छात्र अर्जित कंसल माइक्र ोसॉफ्ट पावरपॉइंट 2010 वर्ल्ड चैंपियन बने हैं. उन्होंने 2014 माइक्र ोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशिलस्ट (एमओएस) वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह जीत हासिल की, जिसमें 130 देशों के चार लाख छात्र शामिल थे. कंसल फाइनल में पहुंचने वाले 123 प्रतिभागियों में शामिल थे. आखिरी राउंड में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन पर उनकी क्षमता देखने […]
एजेंसियां, वाशिंगटनभारतीय छात्र अर्जित कंसल माइक्र ोसॉफ्ट पावरपॉइंट 2010 वर्ल्ड चैंपियन बने हैं. उन्होंने 2014 माइक्र ोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशिलस्ट (एमओएस) वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह जीत हासिल की, जिसमें 130 देशों के चार लाख छात्र शामिल थे. कंसल फाइनल में पहुंचने वाले 123 प्रतिभागियों में शामिल थे. आखिरी राउंड में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन पर उनकी क्षमता देखने के लिए यूनीक प्रॉजेक्ट आधारित टेस्ट लिये गये.इस प्रतियोगिता के आयोजक पियर्सन वीयूई के सीइओ और प्रेसिडेंट बॉब वेलन ने कहा, कंपीटिशन में 7,40,000 से ज्यादा एग्जाम्स अपलोड किये गये थे और उन एमओएस वर्ल्ड चैंपियंस ने इसमें टॉप किया, जो माइक्र ोसॉफ्ट ऑफिस टूल्स को अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं.अवॉर्ड सेरिमनी में अर्जित कंसल को 5000 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 3 लाख रु पये) की स्कॉलरशिप दी गयी. 16 साल के कंसल को प्रतियोगिता के लिए साइबरलर्निंग ने स्पॉन्सर किया था. इसी प्रतियोगिता में वर्ल्ड 2010 के लिए मकाऊ के चान इयान वेंग, एक्सल 2010 के लिए मकाऊ के किन इयान लो विजेता रहे. वर्ल्ड 2007 के लिए यूएसए के डोमिनिक हॉवर्ड, एक्सल 2007 के लिए ब्राजील इयान लेइताओ फरेरा और पावरपॉइंट 2007 के लिए टाइलर मिलिस विजेता रहे.