केबीसी के सेट पर दावत ए इश्क
मुंबई. फिल्म ‘दावत ए इश्क’ के कलाकार आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बी के शो केबीसी में पहुंचे, जहां उन्होंने खूब मस्ती की. केबीसी का अगला संस्करण 17 अगस्त से सोनी पर शुरू होने जा रहा है.71 वर्षीया अमिताब बच्चन ने सोमवार रात अपने ब्लॉग पर […]
मुंबई. फिल्म ‘दावत ए इश्क’ के कलाकार आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बी के शो केबीसी में पहुंचे, जहां उन्होंने खूब मस्ती की. केबीसी का अगला संस्करण 17 अगस्त से सोनी पर शुरू होने जा रहा है.71 वर्षीया अमिताब बच्चन ने सोमवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, अब मुंबई में केबीसी के सेट पर और उत्साही एवं प्रतिभाशाली परिणीति. आकर्षक और प्यारे आदित्य रॉय कपूर को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, जो अपनी आगामी फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ के प्रचार के लिए मुझसे मिलें. उन्होंने कहा, भगवान करें कि यह उनकी एक और सफल फिल्म बने और हम आगे भी उनकी प्रसिद्धि और महिमा देखें.बिग बी ने शूटिंग की कुछ तसवीरें फेसबुक पर जारी की, जिससे पता लगता है कि तीनों ने खूब मस्ती की. तसवीरों में परिणीति, महानायक के साथ थिरकती और खिलखिलाती दिख रही हैं.