रांची : ढलाई के दौरान पुल की सेंटरिंग गिरी, तीन मजदूर घायल

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई लेम में निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग ढलाई के दौरान गिर गयी, जिससे ढलाई के काम में जुटे ब्रजदेव सहित तीन मजदूर घायल हो गये. ब्रजदेव को इलाज के लिए एक अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, एक मजदूर को हल्की चोट लगी है. लेकिन घटना की जानकारी ठेकेदार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 7:08 AM
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई लेम में निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग ढलाई के दौरान गिर गयी, जिससे ढलाई के काम में जुटे ब्रजदेव सहित तीन मजदूर घायल हो गये. ब्रजदेव को इलाज के लिए एक अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, एक मजदूर को हल्की चोट लगी है. लेकिन घटना की जानकारी ठेकेदार के लोगों ने सदर थाना को नहीं दी.
किसी ने मामले में शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है. बाद में घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलने पर रात करीब आठ बजे सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार माैके पर जांच करने पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि सभी सेटरिंग के बाद ढलाई कार्य में जुटे थे. मिक्सर मशीन से ढलाई की जा रही थी. इसी दौरान अचानक ढलाई सहित पूरी सेटरिंग गिर गयी. मजदूरी को आशंका कि सेटरिंग में ठीक से क्लैंप नहीं लगाया गया होगा. क्लैंप खुलने की वजह से घटना हुई.
कुछ मजदूरों को इस बात भी आशंका है कि सेटरिंग के नीचे की जमीन गीली होने की वजह से सेटरिंग का पिलर दब गया होगा. इस वजह से ढलाई सहित सेटरिंग एक ओर धंस गयी. मजदूरों ने बताया कि वे लंबे से पुल के निर्माण कार्य में जुटे हैं. लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं देखी. घटना में घायल एक मजदूर मिक्सर मशीन की कंपनी की ओर से आया था.
पांच करोड़ की लागत से बन रहा है पुल
रांची : बड़गाईं के नीचे लेम में पांच करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल इसका निर्माण करा रहा है. पलामू के ठेकेदार नेयाज खां को यह काम मिला हुआ है. आठ स्पेन का पुल बन रहा है.
अब तक पांच स्पेन का काम हो गया है. तीन स्पेन का काम बाकी है. मंगलवार को सेंटरिंग करके ढलाई की जा रही थी. इंजीनियरों ने बताया कि स्लैब के नीचे गर्डर का हंच ढला रहा था. इस बीच सेंटरिंग खिसक गया और पूरी ढलाई गिर गयी. मामले में ठेकेदार नेयाज खां ने कहा कि सेंटरिंग चटक कर गिर जाने से यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिन मजदूरों को चोट लगी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version