Advertisement
रांची :रिम्स से नौकरी छोड़ने वाले कितने डॉक्टरों से वसूली गयी जुर्माने की राशि
रांची : रिम्स से अब तक सात डॉक्टरों ने सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए नौकरी छोड़ दी है. इन डॉक्टरों से दंड की राशि वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स निदेशक को इस बाबत पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है […]
रांची : रिम्स से अब तक सात डॉक्टरों ने सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए नौकरी छोड़ दी है. इन डॉक्टरों से दंड की राशि वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स निदेशक को इस बाबत पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि 6.11.2019 को रिम्स के एमडी (रेडियोलॉजी) डॉ फुगाज डी द्वारा भी नौकरी छोड़े जाने के बाद दंड की राशि जमा किये जाने की सूचना नहीं है.ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कुल कितने चिकित्सकों द्वारा दंड की राशि जमा की गयी है.
अब तक कुल सात चिकित्सकों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. विभाग द्वारा सरकार के अधीन सेवा शर्त पूरी नहीं करने की स्थिति में आर्थिक दंड की राशि जमा करने वाले सभी चिकित्सकों का नाम, विषय, विभाग सहित स्पष्ट सूचना मांगी गयी है. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में सरकार ने नियम बनाया था कि जो भी चिकित्सक नौकरी में योगदान देने के चार के पहले नौकरी छोड़ेंगे, उनके खिलाफ आर्थिक दंड लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement