रांची : होटल संचालक की कार पर नहीं हुई थी फायरिंग

रांची : कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर चार दिसंबर को होटल इम्पीरियल के संचालक शाहरुख की कार पर फायरिंग नहीं हुई थी. उसकी कार में छेद भी गोली लगने से नहीं बने हैं. इस बात की पुष्टि एफएसएल की रिपोर्ट से हुई है. एफएसएल के अधिकारियों के अनुसार कार की जांच की गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 9:25 AM
रांची : कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर चार दिसंबर को होटल इम्पीरियल के संचालक शाहरुख की कार पर फायरिंग नहीं हुई थी. उसकी कार में छेद भी गोली लगने से नहीं बने हैं. इस बात की पुष्टि एफएसएल की रिपोर्ट से हुई है.
एफएसएल के अधिकारियों के अनुसार कार की जांच की गयी, लेकिन किसी हथियार से गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि कार में छेद के बड़े निशान होने से पुलिस को फायरिंग की घटना में शुरू से ही संदेह था.
इसलिए पुलिस ने कार को एफएसएल के पास जांच के लिए भेज दिया था. पुलिस अब मामले में शाहरूख से पूछताछ कर सकती है. पूछा जा सकता है कि जब फायरिंग ही नहीं हुई थी, तब उसने ऐसी सूचना पुलिस को कहीं गुमराह करने के लिए तो नहीं दी. पुलिस को गुमराह करने के पीछे उसका उद्देश्य क्या था. कहीं उसने सोची- समझी रणनीति के तहत मामले में किसी को फंसाने के लिए खुद से फायरिंग की झूठी कहानी तो नहीं रची. उल्लेखनीय है घटना के दिन शाहरुख जमीन देखने के लिए संग्रामपुर गया हुआ था.
उसने बताया था कि वह जमीन देखने के बाद कार से लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने पीछा कर फायरिंग की, जिसमें दो गोली उसके कार के पिछले हिस्से में लगी. शाहरूख का विवाद अपने ही भाई से चल रहा है. वह घटना की जानकारी कांके थाना में देने के बजाय गोंदा थाना पहुंच गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहां से उसे कांके थाना भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version