17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 56,18,267 मतदाता करेंगे मतदान

मिथिलेश झा रांची : झारखंड विधानसभा का चुनाव अपने पड़ाव के बीच में पहुंच गया है. पांच चरणों में होने वाले विधानसभा के तीसरे चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को होने जा रही है. 5 में से 3 प्रमंडल उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के 8 जिलों की 17 सीटों पर लोग अपने मताधिकार […]

मिथिलेश झा

रांची : झारखंड विधानसभा का चुनाव अपने पड़ाव के बीच में पहुंच गया है. पांच चरणों में होने वाले विधानसभा के तीसरे चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को होने जा रही है. 5 में से 3 प्रमंडल उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के 8 जिलों की 17 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

तीसरे चरण की सभी 17 विधानसभा सीटें संवेदनशील घोषित की गयी हैं. सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार सरायकेला-खरसावां जिला की ईचागढ़ विधानसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सबसे कम 12-12 उम्मीदवार रांची जिला की रांची और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कांके विधानसभा सीट पर हैं.

हजारीबाग जिला की बरकट्ठा, बरही, मांडू और हजारीबाग में कुल 71 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो रांची की सिल्ली, एसटी के लिए आरक्षित खिजरी, रांची, हटिया और एससी के लिए आरक्षित कांके विधानसभा सीट पर कुल 75 उम्मीदवार हैं.

बोकारो जिला की दो सीटों गोमिया और बेरमो में 35 उम्मीदवार हैं, तो चतरा जिला के सिमरिया सीट पर 18. गिरिडीह सीट पर 14 और कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज में सबसे ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में 37,83,055, तो दूसरे चरण में 48,25,038 वोटर थे.

तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 56,18,267 वोटरों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 29,37,976 है, तो महिलाओं की संख्या 26,80,205.

1,44,153 युवा वोटर हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है. पहली बार वोट करने वाले इन मतदाताओं में 78,596 पुरुष और 66,545 महिला मतदाता हैं.

तीसरे चरण में 56,18,267 वोटर 7,016 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सबसे ज्यादा वोटर रांची जिला के हटिया विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां 4,46,372 वोटर हैं, जिनमें बुजुर्ग वोटरों की संख्या 3,956 और युवा वोटर्स की संख्या 10,060 है.

रांची जिला की 5 विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 17,47,437 मतदाता हैं, तो हजारीबाग में 13,95,421 वोटर. कोडरमा विधानसभा सीट पर 3,39,865 वोटर हैं, जबकि चतरा में 3,28,819, गिरिडीह जिला के धनवार सीट पर 3,07,519 और सरायकेला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2,60,035 मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है.

8 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. हजारीबाग जिले की 4 विधानसभा सीटों की बात करें, तो सिर्फ हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी दोनों मतदान केंद्र हैं. बरकट्ठा, बरही और मांडू के सभी 1392 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं.

चतरा जिला की सिमरिया (एससी) विधानसभा सीट के साथ-साथ रामगढ़ जिला के बड़कागांव, गिरिडीह जिला के धनवार, बोकारो के गोमिया और रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. रांची विधानसभा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां कोई भी ग्रामीण बूथ नहीं है.

इस चरण में कुल 44 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 21 केंद्र सिर्फ रांची जिला के 5 मतदान क्षेत्र में हैं.हटिया में सबसे ज्यादा 11, कांके में 8 और रांची में 2 ऐसे केंद्र हैं. कुल 208 मॉडल केंद्र स्थापित किये गये हैं.

चौथे चरण में 47,85,009 और पांचवें चरण में 40,05,287 मतदाता पंजीकृत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें