हुरहुरी गांव के घायलों को मिला मुआवजा
फोटो : चान्हो 1 मुआवजा राशि देतीं बीडीओ चान्हो़ सिलागाईं की घटना के बाद 30 जुलाई को हुरहुरी गांव में हुई हिंसक घटना में घायल हुए लोगों को मंगलवार को मुआवजा मिला. चान्हो बीडीओ शालिनी विजय के अनुसार, उपायुक्त के निर्देश पर उन्होंने हुरहुरी गांव जाकर चार लोग नासिर अंसारी, जाकिर अंसारी, मकसूद अंसारी व […]
फोटो : चान्हो 1 मुआवजा राशि देतीं बीडीओ चान्हो़ सिलागाईं की घटना के बाद 30 जुलाई को हुरहुरी गांव में हुई हिंसक घटना में घायल हुए लोगों को मंगलवार को मुआवजा मिला. चान्हो बीडीओ शालिनी विजय के अनुसार, उपायुक्त के निर्देश पर उन्होंने हुरहुरी गांव जाकर चार लोग नासिर अंसारी, जाकिर अंसारी, मकसूद अंसारी व 11 वर्षीय इकबाल अंसारी के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया़ इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भरती अन्य घायलों के परिजनों से भी मिली. उन्होंने बताया कि रातू के मादी अस्पताल में भरती मजबुल अंसारी, हजरत अंसारी व यूनुस अंसारी को दो दिन पूर्व ही सदर एसडीओ अमित कुमार ने 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा है. मौके पर रहमतुल्लाह अंसारी व अब्दुला अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.