कुएं में गिरने से महिला की मौत
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरमा गांव निवासी बबलू चंद्रवंशी की नवविवाहिता पत्नी संगीता देवी (19) की मौत सोमवार को कुएं में गिरने से हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका ने सोमवारी व्रत किया था. शाम के समय वह अपने घर के बगल स्थित कुएं के जगत पर बैठी थी. अचानक उसे […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरमा गांव निवासी बबलू चंद्रवंशी की नवविवाहिता पत्नी संगीता देवी (19) की मौत सोमवार को कुएं में गिरने से हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका ने सोमवारी व्रत किया था. शाम के समय वह अपने घर के बगल स्थित कुएं के जगत पर बैठी थी. अचानक उसे चक्कर आया और वह कुएं में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस यूडी कांड दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. मृतका के पति बबलू पंजाब में कमाने गया है.