यूपी में लगातार बढ़ रहा है अपराध : बजरंग दल
चतरा. गौरक्षणी कार्यालय में मंगलवार को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल केसरी ने की व संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह मुन्ना ने किया. श्री केसरी ने कहा कि यूपी में अखिलेश सरकार की हिंदू विरोधी नीति के कारण सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा […]
चतरा. गौरक्षणी कार्यालय में मंगलवार को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल केसरी ने की व संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह मुन्ना ने किया. श्री केसरी ने कहा कि यूपी में अखिलेश सरकार की हिंदू विरोधी नीति के कारण सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है. धर्म परिवर्तन जारी है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. श्री मुन्ना ने कहा कि यूपी में आज हालात पाकिस्तान जैसे हो गये हैं. राज्य में अपहरण व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगा. मौके पर गोपाल पाठक, सागर राम, अशोक कांदू, सोनू गुप्ता, अमित पासवान, विपिन सिंह, राहुल गुप्ता, पवन बाबा आदि थे.