रांची :सरयू राय पर 84 डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप

रांची : झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय और उनके सहयोगियों पर नामकुम के छतरपुर में 84 डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप लगा है. मंगलवार को यह मामला राज्य महिला आयोग के समक्ष आया है. शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला पार्वती देवी नामकुम की रहनेवाली है.बुजुर्ग महिला ने आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण को बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 6:23 AM
रांची : झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय और उनके सहयोगियों पर नामकुम के छतरपुर में 84 डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप लगा है. मंगलवार को यह मामला राज्य महिला आयोग के समक्ष आया है. शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला पार्वती देवी नामकुम की रहनेवाली है.बुजुर्ग महिला ने आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण को बताया है कि मंत्री व उनके सहयोगियों ने बंदूक का भय दिखा कर उसकी जमीन हथिया ली और उस पर चहारदीवारी बनवा दी है.
उसके साथ मारपीट भी की गयी. मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने जांच का आश्वासन दिया है. हालांकि, बुजुर्ग महिला का आरोप है कि वह इस मामले को लेकर वर्ष 2018 से ही आयोग का चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सरयू राय ने कहा वर्ष 2002-03 में खरीदी थी जमीन : इस मामले में सरयू राय ने कहा : महिला जिस जमीन की बात कर रही है, वह वर्ष 2002-03 में खरीदी गयी थी.
मेरे साथ एक वरिष्ठ पत्रकार, सीबीआइ के एक अधिकारी, डॉक्टर सहित कई लोगों ने मिल कर एक एकड़ जमीन ली थी. हमने इस जमीन पर चहारदीवारी करायी थी. बाद में वरिष्ठ पत्रकार, सीबीआइ अधिकारी और डॉक्टर से भी पूरी जमीन मैंने ही खरीद ली. यह महिला कहां से आ गयी, मुझे नहीं मालूम. जबरन जमीन हड़पने का कोई मामला नहीं है.
कुछ लोगों को खड़ा करवा कर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी के चुनाव में कल्याणी शरण एक संवैधानिक पद पर रहते हुए झंडा-बैनर के साथ भाजपा का प्रचार कर रही थीं. इसको लेकर मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. श्री राय ने कहा कि उनसे पूछा जायेगा, तो इस मामले में वह जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version