विधानसभा चुनाव 2019 : झारखंड में आज फिर मोदी व राहुल की सभा

रांची : चौथे व पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को एक बार फिर झारखंड आ रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद के बरवड्डा मैदान में गुरुवार दोपहर 12 बजे चुनावी सभा करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 6:53 AM
रांची : चौथे व पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को एक बार फिर झारखंड आ रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद के बरवड्डा मैदान में गुरुवार दोपहर 12 बजे चुनावी सभा करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिये धनबाद जायेंगे.
वहीं, राहुल गांधी दोपहर 12:30 बजे विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे. यहां से प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के साथ वे हेलीकॉप्टर से साहिबगंज के लिए प्रस्थान करेंगे. संताल परगना के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में दोपहर 1:30 बजे चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद वे महगामा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय के लिए प्रचार करने गोड्डा जायेंगे. शाम में 4:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली लौट जायेंगे.
प्रधानमंत्री झारखंड में अब तक छह चुनावी सभाएं कर चुके हैं. वहीं, राहुल गांधी की तीन चुनावी सभाएं हुई हैं. इधर, कांग्रेस के स्टार प्रचारक व अभिनेता राजबब्बर भी गुरुवार को धनबाद व बाघमारा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version