झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण : आज जरूर निकलिए वोट करने, इन पर है सबकी नजरें
वोटों का बढ़ायें प्रतिशत : रांची में आधे लोग भी नहीं निकलते हैं वोट देने, इस हालात को बदलिए रांची : तीसरे चरण के चुनाव में 12 दिसंबर को 17 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इस बार राजधानी रांची की पांच सीटों पर भी मतदान है. पूर्व के मतदान का ट्रेंड इन सीटों […]
वोटों का बढ़ायें प्रतिशत : रांची में आधे लोग भी नहीं निकलते हैं वोट देने, इस हालात को बदलिए
रांची : तीसरे चरण के चुनाव में 12 दिसंबर को 17 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इस बार राजधानी रांची की पांच सीटों पर भी मतदान है. पूर्व के मतदान का ट्रेंड इन सीटों पर 50 प्रतिशत के आसपास रहा है. इन 17 सीटों में सबसे ज्यादा वोट रामगढ़, गोमिया और सिल्ली में पड़े थे.
दूसरी ओर शहरी विधानसभा की सीट रांची में मतदान का ट्रेंड सबसे कम था. सरकार व निजी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाये गये. लोगों से अपील की गयी कि अपने अधिकार का प्रयोग करें, मतदान अवश्य करें. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आकर्षक स्लोगन लिखे गये. मसलन ‘पहले मतदान करें फिर जलपान करें’. इस अभियान का असर भी पढ़े लिखे शहरी वोटरों पर नहीं हुआ. वह कम संख्या में वोट देने निकले थे. यही हाल हटिया व कांके विधानसभा क्षेत्र का भी रहा. इन इलाकों में कई शैक्षणिक संस्थान हैं.
साक्षरता दर भी बेहतर है. पढ़े-लिखे लोग होने के बाद भी मतदान का प्रतिशत कम रहा है. यहां 50 फीसदी लोग वोट देने के लिए घरों से नहीं निकलते हैं. रांची में ही वर्ष 2005 में 50.49 प्रतिशत वोट पड़े थे, वर्ष 2009 में सबसे कम 32.91 प्रतिशत और वर्ष 2014 में 46.63 प्रतिशत वोट पड़े थे. वोट देने के मामले में सिल्ली, ईचागढ़ और रामगढ़ के मतदाता आगे थे. इन जगहों पर 75 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ते हैं. चुनाव आयोग बार-बार मतदाताओं से वोट करने की अपील करता है.
सिल्ली, ईचागढ़ और रामगढ़ में लोग करते हैं वोट, सबसे अधिक रहता है मतदान प्रतिशत
पिछले चुनाव में 60 से कम ही रहा था रांची, कांके और हटिया सीट पर वोटिंग का प्रतिशत
विभिन्न सीटों पर वर्षवार वोटिंग का प्रतिशत
क्षेत्र 2005 2009 2014
कोडरमा 59.96 59.61 65.93
बरकट्ठा 64.28 60.26 64.53
बरही 62.46 62.31 66.37
बड़कागांव 58.96 54.80 65.86
रामगढ़ 64.56 67.63 70.72
मांडू 55.32 57.51 64.56
हजारीबाग 56.01 53.82 60.11
सिमरिया 44.71 53.75 61.66
धनवार 63.11 61.55 63.64
गोमिया 57.08 63.47 69.64
बेरमो 54.32 59.74 65.40
ईचागढ़ 69.56 75.30 79.69
सिल्ली 65.00 69.80 77.66
खिजरी 58.00 52.22 60.63
रांची 50.49 32.91 48.63
हटिया 50.84 39.43 57.28
कांके 50.65 43.60 59.81
कांके : पड़े करीब 50% वोट इस बार बढ़ने की उम्मीद
कांके विधानसभा भी वोट देने के मामले में पीछे हैं. यहां भी आधे से अधिक वोटर वोट देने के लिए निकलते नहीं हैं. वर्ष 2005 में यहां 50.65% मतदान हुआ था. वर्ष 2009 में वोट प्रतिशत घटकर 43.60 हो गया. वर्ष 2014 में वोट प्रतिशत बढ़ कर 59.81 हो गया था. इस बार भी वोटिंग बढ़ने की उम्मीद है.
रांची : पिछली बार बढ़ी वोटिंग, पर 50% से कम
रांची विधानसभा के मतदाता वोट देने के मामले में काफी पीछे हैं. यहां वर्ष 2009 में 32.91% और वर्ष 2014 में 48.63% वोट पड़े थे. रांची में सीएम से लेकर राज्यपाल और विपक्ष के नेता तक रहते हैं. कई सामाजिक संगठन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय भी हैं. इसके बावजूद मतदान का प्रतिशत कम रहा है.
हटिया : घटता-बढ़ता रहा है मतदान का प्रतिशत
यहां रांची की तरह ही वोटर कम निकलते हैं. वर्ष 2005 में 50.84% वोट पड़ा था. पर वर्ष 2009 में इसमें लगभग 12% की कमी आयी. उस समय 39.43% ही वोट पड़े थे. वर्ष 2014 में हटिया में 57.28% वोट पड़े थे. हटिया में मतदान का ट्रेंड बढ़ा है. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि यहां मतदान ज्यादा होगा.
सिल्ली : मतदान के मामले में राजधानी से बहुत आगे
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र मतदान के मामले में आगे रहा है. यहां के 75 प्रतिशत से अधिक वोटर घरों से निकलते हैं. वर्ष 2005 में 65%, वर्ष 2009 में 69.80% और 2014 में तो सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 77.66 % मतदान हुआ था. राजधानी से सटा यह इलाका मतदान के मामले में पूरे राजधानी में सबसे आगे है.
खिजरी : रांची, हटिया और कांके से बेहतर वोटिंग ट्रेंड
राजधानी रांची के ही शहरी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर खिजरी विधानसभा में वोटों का ट्रेंड रांची, हटिया और कांके की तुलना में बेहतर है. यहां वर्ष 2005 में 58 प्रतिशत, वर्ष 2009 में 52.22 प्रतिशत वोट पड़े थे. वर्ष 2014 में 60.63 प्रतिशत वोट पड़ा था. जो इस क्षेत्र का सबसे अधिक वोट माना जाता है.
इन पर है सबकी नजरें
बाबूलाल पूर्व मुख्यमंत्री
सीट: धनवार
दल : झाविमो
नीरा यादव
मंत्री
सीट: कोडरमा
दल : भाजपा
सुदेश महतो पूर्व डिप्टी सीएम
सीट: िसल्ली
दल : आजसू
सीपी िसंह मंत्री, पूर्व स्पीकर
सीट: रांची
दल : भाजपा
राजेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री
सीट: बेरमाे
दल : कांग्रेस
सुनीता चौधरी
चंद्रप्रकाश की पत्नी
सीट: रामगढ़
दल : आजसू