सुखाड़ग्रस्त घोषित करने का मामला हाइकोर्ट पहुंचा
जनहित याचिका दायर, कोर्ट से लगायी गुहाररांची : संपूर्ण झारखंड राज्य को सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने मंगलवार को स्वयं जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट से सरकार को उचित आदेश देने का आग्रह […]
जनहित याचिका दायर, कोर्ट से लगायी गुहाररांची : संपूर्ण झारखंड राज्य को सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने मंगलवार को स्वयं जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट से सरकार को उचित आदेश देने का आग्रह किया है. प्रार्थी का कहना है कि 15 से अधिक जिलों में खेती बरबाद हो गयी है. सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. समय पर बारिश नहीं होने के कारण पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गोड्डा आदि जिलों के किसानों की स्थिति भयावह हो गयी है. खेत सूना पड़ा है, जबकि धान की रोपनी हो जानी चाहिए थी. धान के साथ-साथ दलहन, मक्का आदि फसलंे भी प्रभावित है. किसान पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं. सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. श्री त्रिपाठी ने यह भी याचिका में कहा है कि वर्ष 2012 से किसानों को कृषि फसल बीमा का लाभ अब तक नहीं दिया गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने का भी आग्रह किया है.