वीसी से पुनरीक्षित पेंशन की मांग की
रांची : बिरसा कृषि विवि के सेवानिवृत्त कर्मियों ने कुलपति से पुनरीक्षित पेंशन की मांग की है. विवि पेंशनर संघ ने कुलपति डॉ आरएस कुरील से इस मुद्दे पर वार्ता के लिए मंगलवार को समय निर्धारित किया था, लेकिन वीसी ने पेंशनरों से कहा था कि वे बुधवार को मिलेंगे. बुधवार को जब पेंशनर कुलपति से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने पेंशनरों से कहा कि वे अपना कागज गेट पर जमा कर दें, अभी वे नहीं मिल सकते.
इस पर पेंशनर आक्रोशित हो गये और विवि परिसर में धरना पर बैठ गये. काफी देर बाद वीसी ने बुलाया और वार्ता की. कहा कि दिसंबर 2019 से पुनरीक्षित पेंशन का भुगतान किया जायेगा. साथ ही जून से बकाया भी दिया जायेगा, लेकिन सरकार से राशि मिलने के बाद ही भुगतान हो पायेगा. कर्मचारियों का कहना है कि विवि प्रशासन ने पूर्व में वार्ता के बाद जून 2019 से ही पेंशन देने की घोषणा की थी.
इस बाबत पत्र भी जारी किया गया. विवि में कार्यरत कर्मियों को जून 2019 से ही सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन का भुगतान हो रहा है, जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मामले में विवि टालमटोल की नीति अपना रहा है. कुलपति से मिलने वालों में रंजीत सिंह, हरिमोहन महतो, एमएएस करीम, सुरेश सिंह, याकूब गाड़ी, मिथिलेश सिंह, प्रदीप महतो, अमरनाथ, मो एस हक, विंदु उरांव, आरएन पांडेय, जाकिर हुसैन, सतीश, सूर्यदेव सिंह आदि शामिल थे.