रांची : सरकारी अधिकृत जांच एजेंसी हेल्थ मैप का कारनामा
किसी और के ब्रेन की सीटी स्कैन रिपोर्ट घुटना का इलाज करा रहे मरीज को दी रांची : रिम्स परिसर में स्थित सरकारी अधिकृत जांच एजेंसी हेल्थ मैप ने बुधवार को एक मरीज की रिपोर्ट दूसरे को थमा दी. लातेहार निवासी कमल ठाकुर ने ब्रेन का सीटी स्कैन हेल्थ मैप में कराया था, लेकिन उनकी […]
किसी और के ब्रेन की सीटी स्कैन रिपोर्ट घुटना का इलाज करा रहे मरीज को दी
रांची : रिम्स परिसर में स्थित सरकारी अधिकृत जांच एजेंसी हेल्थ मैप ने बुधवार को एक मरीज की रिपोर्ट दूसरे को थमा दी. लातेहार निवासी कमल ठाकुर ने ब्रेन का सीटी स्कैन हेल्थ मैप में कराया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट रिम्स में भर्ती घुटना का इलाज करा रहे कमल टूडू को दे दिया गया. मरीज जब न्यूरोलाॅजिस्ट डॉ प्रकाश चंद्रा को सीटी स्कैन रिपोर्ट दिखाने गये तो गड़बड़ी का पता चला. वहीं, गलत रिपोर्ट के कारण दोनों मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.