ओरमांझी : प्रखंड के 89 बूथों पर कुल 64,519 मतदाता करेंगे मतदान

ओरमांझी : खिजरी विधानसभा के अंतर्गत ओरमांझी प्रखंड में गुरुवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 64,519 हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 33,580 व महिला मतदाताओं की संख्या 30,921 हैं. पूरे प्रखंड में तीन जोन,18 सेक्टर,15 कलस्टर बनाये गये हैं. पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 8:53 AM
ओरमांझी : खिजरी विधानसभा के अंतर्गत ओरमांझी प्रखंड में गुरुवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 64,519 हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 33,580 व महिला मतदाताओं की संख्या 30,921 हैं. पूरे प्रखंड में तीन जोन,18 सेक्टर,15 कलस्टर बनाये गये हैं. पूरे प्रखंड में कुल सामान्य मतदान केंद्र की संख्या 27 है. 30 संवेदनशील, 32 अतिसंवेदनशील बूथ है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 89 है.
जिसमें सर्विस वोटरों की संख्या 37 है. फोटोयुक्त मतदाताओं की संख्या 64501 है. सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 27 हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 236 हैं. वीआइपी मतदाताओं की संख्या 138 है. मतदान केंद्रों में पानी व धूप से बचाव के लिए टेंट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. ओरमांझी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी ने बुधवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version