ओके….आदर्श स्कूल का दरजा देने की मांग(फोटो)
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज मेनबाजार स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय आदर्श विद्यालय की सभी अर्हता रखता है. बावजूद इसके आज तक आदर्श विद्यालय का दरजा नहीं मिल सका. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कविलास मेहता ने बताया कि विद्यालय का भवन 12 कमरों वाला तीन मंजिला है, पानी, बिजली, शौचालय की दुरुस्त व्यवस्था है. साथ ही […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज मेनबाजार स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय आदर्श विद्यालय की सभी अर्हता रखता है. बावजूद इसके आज तक आदर्श विद्यालय का दरजा नहीं मिल सका. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कविलास मेहता ने बताया कि विद्यालय का भवन 12 कमरों वाला तीन मंजिला है, पानी, बिजली, शौचालय की दुरुस्त व्यवस्था है. साथ ही आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर भी है. विद्यालय के सभी विद्यार्थी ड्रेस कोड का पालन करते हैं. विद्यालय में आठ पद सृजित है, जिसमें सात सरकारी शिक्षक व छह पारा शिक्षक हैं. अभिभावकों ने डीएसइ से इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में दरजा देने की मांग की है. मांग करने वालों में मंजु गुप्ता, अभिलाषा कुमारी, उर्मिला कुमारी, पुष्पा कुमारी, पूनम रानी, इंदू कुमारी, अनुपमा कुमारी, पूनम कुमारी, शिव कुमारी, निर्मला कुमारी, मंजु गुप्ता, आशा देवी, पुष्पा कुमारी, उषा देवी, प्रभाकर, अलका कुमारी सहित कई लोगों के नाम शामिल है.