बिजली के लिए सीएचपी कार्यालय को घेरा…ओके

तस्वीर-01 बिजली की समस्या पर ग्रामीणो को समझाते पीओपिपरवार. अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में बहेरा, कल्याणपुर, राजधर व ठेना के ग्रामीणों ने मंगलवार को सीएचपी/सीपीपी परियोजना कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि अनियमित विद्युत आपूर्ति की बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. रात में बिजली नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 8:01 PM

तस्वीर-01 बिजली की समस्या पर ग्रामीणो को समझाते पीओपिपरवार. अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में बहेरा, कल्याणपुर, राजधर व ठेना के ग्रामीणों ने मंगलवार को सीएचपी/सीपीपी परियोजना कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि अनियमित विद्युत आपूर्ति की बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. रात में बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. मौके पर परियोजना पदाधिकारी डीसी त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के कारण शैलो के निकट केबुल में खराबी आ गयी है. एक सप्ताह के अंदर उसे दुरुस्त कर दिया जायेगा. इस अवसर पर जुबैर आलम, साबिर अली, अनवर अली, इदरीश अंसारी, डीसिल्वा, खीरू खान, लियाकत अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version