समिति ने सीमेंट फैक्टरी को बचाने का बीड़ा उठाया.. ओके
फोटो :-खलारी. खलारी पंचायत महिला संघर्ष समिति ने खलारी सीमेंट फैक्टरी को बचाने का बीड़ा उठाया है. गुलजारबाग में हुई समिति की बैठक में अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि फैक्टरी में सीमेंट की आड़ में कोयला कारोबार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. फैक्टरी को बचाने के लिए आंदोलन करने में महिलाएं पीछे नहीं हटेंगी. बैठक […]
फोटो :-खलारी. खलारी पंचायत महिला संघर्ष समिति ने खलारी सीमेंट फैक्टरी को बचाने का बीड़ा उठाया है. गुलजारबाग में हुई समिति की बैठक में अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि फैक्टरी में सीमेंट की आड़ में कोयला कारोबार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. फैक्टरी को बचाने के लिए आंदोलन करने में महिलाएं पीछे नहीं हटेंगी. बैठक में दमयंती देवी, सुषमा देवी, विजया देवी, मेरी बेक्सटर, सीता देवी, सावित्री केरकेट्टा, बसंती उरांव, अनिता देवी, सोनी देवी, शिवानी देवी, चंपा देवी, शबाना परवीन, रूबी परवीन, कुरैशी खातून, नजमा खातून, जाहिदा खातून, झुमरी उरांव, सुमी जामुदा, हीरामनी देवी आदि उपस्थित थीं.