रांची में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 136 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात, पूरी लिस्ट यहां देखें
सबसे ज्यादा 40 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. चुटिया (कोतवाली) थाना क्षेत्र में 38 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की पोस्टिंग की गयी है. गोंदा और लालपुर थाना क्षेत्र में 31 और 27 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित पोस्ट पर प्रतिनियुक्त किया गया है. रांची के सीनियर एसपी (एसएसएपी) कार्यालय ने यह जानकारी दी है. रविवार (12 फरवरी) को इसका आदेश जारी कर दिया गया. आदेश में कहा गया है कि रांची यातायात में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को सुगम यातायात व्यवस्था एवं यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई करने के लिए अगले आदेश तक अलग-अलग पोस्ट पर प्रतिनियुक्त किया जाता है.
सबसे ज्यादा 40 पुलिस वाले जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में तैनात
आदेश में सभी पुलिसकर्मियों/पदाधिकारियों के नाम और नवप्रतिनियुक्ति स्थल के बारे में भी बताया गया है. रांची शहर में सबसे ज्यादा 40 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बाद चुटिया (कोतवाली) थाना क्षेत्र में 38 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की पोस्टिंग की गयी है. गोंदा और लालपुर थाना क्षेत्र में क्रमश: 31 और 27 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
किस थाना क्षेत्र में कितने पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति