दीभा मुहल्ले में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन

फोटो 5सीएच दो में हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालु. चतरा. दीभा मुहल्ला स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में सावन माह के शुभ अवसर पर मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. इसका उदघाटन वार्ड पार्षद मनोज कुमार प्रधान ने किया. इस मौके पर चतरा, गिद्धौर, इटखोरी, सिमरिया व पत्थलगड्डा की भजन मंडली की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 8:01 PM

फोटो 5सीएच दो में हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालु. चतरा. दीभा मुहल्ला स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में सावन माह के शुभ अवसर पर मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. इसका उदघाटन वार्ड पार्षद मनोज कुमार प्रधान ने किया. इस मौके पर चतरा, गिद्धौर, इटखोरी, सिमरिया व पत्थलगड्डा की भजन मंडली की ओर से अखंड हरिकीर्तन कराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश राम, जितेंद्र गोस्वामी, गौतम कुमार, विनोद राम आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version