प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सीएस डॉ एसपी सिंह.फोटो सीएच चार में निर्देश. सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की, कहा जिले में चल रहे सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा की समीक्षा कीग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा चतरा. सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल भी थे. इस दौरान सीएस ने जिले में चल रहे सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा की समीक्षा की. सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सहिया के माध्यम से डायरिया प्रभावित गांवों के अलावा अन्य गांवों में ओआरएस पैकेट का वितरण कराने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा. सीएस ने स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापित जगहों पर रह कर अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करने को कहा. उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए ममता वाहनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं सिमरिया कुपोषण केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या कम होने पर सीएस ने चिंता जतायी. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में डॉ कृष्ण कुमार व डॉ एसएन सिंह के अलावा कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डायरिया प्रभावित गांवों में ओआरएस पैकेट बांटें
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सीएस डॉ एसपी सिंह.फोटो सीएच चार में निर्देश. सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की, कहा जिले में चल रहे सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा की समीक्षा कीग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा चतरा. सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है