कार्यालय में ताला जड़ विरोध जताया
बालूमाथ. बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पौष्टिक आहार को केंद्र तक ले जाने के लिए परिवहन की मांग को लेकर मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय बालूमाथ में दो घंटे तक ताला जड़ कर विरोध जताया. सेविका जीरा देवी ने कहा कि बालूमाथ से आंगनबाड़ी केंद्र की दूरी 30 से 35 किमी […]
बालूमाथ. बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पौष्टिक आहार को केंद्र तक ले जाने के लिए परिवहन की मांग को लेकर मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय बालूमाथ में दो घंटे तक ताला जड़ कर विरोध जताया. सेविका जीरा देवी ने कहा कि बालूमाथ से आंगनबाड़ी केंद्र की दूरी 30 से 35 किमी है. ऐसे में साइकिल से पोषाहार ले जाना संभव नहीं है. इसलिए सेविकाओं को साइकिल न देकर परिवहन भाड़ा दिया जाये. जब तक परिवहन की मांग पूरी नहीं की जायेगी, सेविका पोषाहार का उठाव नहीं करेंगी. मौके पर कमला देवी, कुंती देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, मंजु देवी, संगीता देवी समेत कई सेविका मौजूद थीं.