23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव तीसरा चरण : देर रात तक स्ट्रांग रूम में जमा होता रहा इवीएम, पंडरा में जाम की स्थिति

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुरुवार को रांची जिले के सिल्ली, हटिया, रांची, खिजरी व कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त हो गया. मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में इवीएम, वीवीपैट मशीन, पोलिंग सामग्री व दस्तावेजों को […]

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुरुवार को रांची जिले के सिल्ली, हटिया, रांची, खिजरी व कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त हो गया. मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में इवीएम, वीवीपैट मशीन, पोलिंग सामग्री व दस्तावेजों को जमा कराने का सिलसिला शुरू हुआ. देर शाम से ही इवीएम मशीन पंडरा पहुंचने लगी थी. 2039 मतदान केंद्रों के इवीएम जमा करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही. रात लगभग 10.45 बजे तक सभी बूथों की इवीएम मशीन स्ट्रांग रूम परिसर में पहुंच गयी थी.

शुरुआत में महिला मतदानकर्मियों को इवीएम जमा कराने को प्राथमिकता दी गयी. दो हजार से अधिक बूथों के इवीएम जमा कराने के लिए सैकड़ों मतदानकर्मी पंडरा परिसर पहुंचे थे. इससे पंडरा, रातू रोड में ट्रैफिक जाम हो गया. इवीएम जमा कराने के बाद मतदानकर्मी अपनी सुविधा से घर जाते रहे. देर रात में स्कूली बसों को रिलीज किया गया.

तीन लेयर में हो रही है सुरक्षा

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में की जा रही है. इसके तहत स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों के जिम्मे है. स्ट्रांग रूम के बाहर की सुरक्षा जैप वन तथा पंडरा बाजार के गेट व परिसर की सुरक्षा जिला पुलिस बल संभाल रही है. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है. स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है. यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.

स्ट्रांग रूम परिसर में बनाये गये थे 69 काउंटर

स्ट्रांग रूम परिसर में विधानसभावार इवीएम व वीवीपैट मशीन जमा करने के लिए 69 काउंटर बनाये गये थे. काउंटरों के माध्यम से इवीएम जमा किया गया.

रांची विधानसभा क्षेत्र के इवीएम मशीन व सामग्री जमा लेने के लिए 12 काउंटर बनाये गये थे. उक्त काउंटरों पर पीठासीन पदाधिकारियों से इवीएम व अन्य सामग्री जमा लिया गया. उसी प्रकार हटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 16, सिल्ली के लिए 10, खिजरी के लिए 15 काउंटर बनाये गये थे. कांके विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से काउंटर बनाये गये थे.

प्रत्येक काउंटर पर इवीएम प्राप्त करने के लिए तीन-तीन कर्मी प्रतिनियुक्त थे. इवीएम को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में रखा गया. स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा करने के दाैरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी अन्नय मित्तल सहित सिल्ली, हटिया, रांची, खिजरी व कांके विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्बर, मजिस्ट्रेट, उम्मीदवारों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें