Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : गांव चुस्त शहर सुस्त, 62.35 प्रतिशत पड़े वोट
तस्वीर है बुढ़मू मुरूपीरी पंचायत के चिरुवातरा गांव की, जो कांके विधानसभा का हिस्सा है. ग्रामीणाें ने तय किया था कि वे हर हाल में वाेट देंगे, क्याेंकि संविधान ने उन्हें यह अधिकार दिया है. ग्रामीणाें ने अपना वादा निभाया. उबड़-खाबड़ रास्ते पर 12 किमी पैदल या साइकिल से जाकर इन मतदाताआें ने वाेट किया. […]
तस्वीर है बुढ़मू मुरूपीरी पंचायत के चिरुवातरा गांव की, जो कांके विधानसभा का हिस्सा है. ग्रामीणाें ने तय किया था कि वे हर हाल में वाेट देंगे, क्याेंकि संविधान ने उन्हें यह अधिकार दिया है. ग्रामीणाें ने अपना वादा निभाया. उबड़-खाबड़ रास्ते पर 12 किमी पैदल या साइकिल से जाकर इन मतदाताआें ने वाेट किया. इनके जज्बे काे सलाम.
उनके गांव में किसी भी दल का काेई प्रत्याशी प्रचार करने नहीं गया, याेजनाआें का लाभ ग्रामीणाें काे नहीं मिला, वाेटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण कई मतदाताआें के नाम तक गायब थे, उसके बावजूद ग्रामीणाें के उत्साह में काेई कमी नहीं थी. वे बूथ नंबर 91 पर गये. जिनका नाम था, उन्हाेंने वोट िदया.
उनकी तुलना कर लीजिए राजधानी रांची के मतदाताआें से, जहां अच्छी सड़कें हैं, तमाम सुविधाएं हैं, पास में मतदान केंद्र है, वे शिक्षित हैं, इसके बावजूद आधे मतदाता घराें से मतदान करने नहीं निकले. काश! शहरी क्षेत्र के मतदाता भी उतना ही जज्बा-साहस दिखाते, जितना मुरूपीरी के मतदाताआें ने दिखाया, ताे हमारा लाेकतंत्र आैर मजबूत हाेता.
तू जिन्दा है…
तू ज़िन्दा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर!
हमारे कारवां का मंजिलों को इंतजार है, यह आंधियों, ये बिजलियों की, पीठ पर सवार है,
जिधर पड़ेंगे ये कदम बनेगी एक नयी डगर
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर!
जमीं के पेट में पली अगन, पले हैं ज़लज़ले,
टिके न टिक सकेंगे भूख रोग के स्वराज ये,
मुसीबतों के सर कुचल, बढ़ेंगे एक साथ हम,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर!
-शैलेंद्र की रचना
वोटिंग में अव्वल
सिल्ली 76.98%
2014 में 77.66%
ईचागढ़ 73.11%
2014 में 79.69%
रामगढ़ 70.50%
2014 में 70.72%
गोिमया : 67.18%
2014 में 69.64%
बरकट्ठा : 65.19%
2014 में 64.53%
बड़कागांव : 64.53%
2014 में 65.86%
खिजरी : 64.28%
2014 में 60.63%
बरही : 63.40%
2014 में 66.37%
कांके : 62.83%
2014 में 59.81%
रांची : बूथ नंबर 89 पर 35 वोट के बाद वीवीपैट हुआ खराब, आधे घंटे तक हंगामा, कई लोग बिना वोट दिये लौटे
कांके : कांके के डीएवी नंदराज स्कूल स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे आसिफ इकबाल बाइक चोरी हो गयी
वोटिंग में फिसड्डी
रांची
49.10%
2014 में 48.63%
हटिया
53.63%
2014 में 57.28%
हजारीबाग
57.18%
2014 में 60.11%
कोडरमा : 58.20%
2014 में 65.93%
मांडू : 62.41%
2014 में 64.56%
सिमरिया : 62.00%
2014 में 61.66%
धनवार : 61.68%
2014 में 63.64%
बेरमो : 61.13 %
2014 में 65.40%
नोट : ये 2019 के संभावित आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल संभव है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement