रांची. एनएसयूआइ ने रांची विवि के कुलपति को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि विवि में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराया जाये. राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुलपति से मुलाकात कर कहा कि लंबे अंतराल से छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से सीनेट एवं सिंडिकेट में छात्रों के हित में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है. एनएसयूआइ लंबे समय से चुनाव के लिए आंदोलन कर रहा है. सत्र शुरू होने के बाद भी विवि प्रशासन खानापूर्ति का काम कर रहा है एवं साजिश के तहत अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव का समर्थन करता है. इस अवसर पर अभिनव भगत, विक्की, हैदर अली, इंद्रजीत सिंह, प्रतिमा कुमारी, सन्नी खान, शेखर प्रसाद, मिरज सिंह आदि उपस्थित थे.
प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव की मांग (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. एनएसयूआइ ने रांची विवि के कुलपति को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि विवि में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराया जाये. राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुलपति से मुलाकात कर कहा कि लंबे अंतराल से छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से सीनेट एवं सिंडिकेट में छात्रों के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है