आइएमएस में नये विद्यार्थियों का स्वागत (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में मंगलवार को नये छात्रों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक एसके सिंह ने छात्रों को सबसे पहले रूटीन व सिलेबस की जानकारी दी. निदेशक ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग संस्थान में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं का लाभ उठायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 10:00 PM

रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में मंगलवार को नये छात्रों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में निदेशक एसके सिंह ने छात्रों को सबसे पहले रूटीन व सिलेबस की जानकारी दी. निदेशक ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग संस्थान में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं का लाभ उठायें. कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ एके चट्टोराज ने कहा कि छात्र अच्छे चरित्र व मूल्यों के सही ज्ञान और आशावादी बन कर विजय प्राप्त करें. इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ एनआर त्रिपाठी, डॉ मनीषा कुमारी, अमित शेखर तिर्की, सोनी कुमारी, आभा खलखो, अनिता शेखर, निहारिका, अलका सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version