12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो भाड़ा दो से तीन रुपये बढ़ेगा

संवाददाता, रांचीडीजल ऑटो के भाड़ा में दो से तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की जायेगी. बढ़ी हुई दर गुरुवार से लागू की जा सकती है. यह निर्णय प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की लाइन टैंक रोड स्थित ड्यूक मेंशन हुई बैठक में लिया गया. महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि प्रत्येक रूट के लिए […]

संवाददाता, रांचीडीजल ऑटो के भाड़ा में दो से तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की जायेगी. बढ़ी हुई दर गुरुवार से लागू की जा सकती है. यह निर्णय प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की लाइन टैंक रोड स्थित ड्यूक मेंशन हुई बैठक में लिया गया. महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि प्रत्येक रूट के लिए भाड़ा की तालिका जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जायेगी. उसके बाद बढ़ोतरी की तालिका अखबारों में प्रकाशन के लिए दी जायेगी.दिनेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आये दिन डीजल के मूल्य में वृद्धि, 10 स्थानों पर नगर निगम की ओर से वसूली के अलावा पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए यह निर्णय लिया गया है. महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारियों द्वारा परमिट के नाम पर ऑटो से महीना में एकमुश्त राशि की वसूली की जाती है. कहा गया है कि यदि 14 अगस्त से अवैध वसूली बंद नहीं की गयी तो 15 अगस्त के बाद महासंघ जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2012 में किराये में वृद्धि की गयी थी. इसके बाद कई बार इसमें संशोधन किया गया. इधर आरोप लगाया गया है कि फर्जी यूनियन (लंकेश गुट) के पदाधिकारी महासंघ के लेटर पैड का गलत इस्तेमाल कर अवैध वसूली कर रहे हैं. महासंघ ने बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त तक मुख्य सचिव महासंघ के साथ वार्ता नहीं करते हैं तो उनका घेराव किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष कमलाकांत झा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव अनंत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, प्रदेश सचिव गुड्डू श्रीवास्तव, राम कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें