बर्खास्त दारोगा गु्रप का धरना समाप्त
रांची . बरखास्त दारोगा गु्रप बैच-2012 का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भाजपा नेता रघुवार दास के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. समिति के अध्यक्ष परशुराम यादव ने कहा बरखास्त दारोगा गु्रप बैच-2012 का धरना प्रदर्शन 30 जुलाई से चल रहा था. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई […]
रांची . बरखास्त दारोगा गु्रप बैच-2012 का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भाजपा नेता रघुवार दास के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. समिति के अध्यक्ष परशुराम यादव ने कहा बरखास्त दारोगा गु्रप बैच-2012 का धरना प्रदर्शन 30 जुलाई से चल रहा था. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई हमारी सुध लेने नहीं आया. धरना में मुख्य रूप से रोशन उरांव, प्रभु उरांव, देवनिश किंडो,जयपाल कुजूर, श्याम बिहारी, रंजन प्रसाद, चंद्रदेव यादव, हरी कुजूर, श्रेय अलंकार सहित कई लोग शामिल थे.