झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : रांची की पांचों सीटों की स्क्रूटनी की पूरी, चुनाव आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट
निर्वाची पदाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक और अभ्यर्थी अभिकर्ता थे मौजूद रांची : कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रांची के पांचों विधानसभा क्षेत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. स्क्रूटनी के बाद सिल्ली, रांची, हटिया, कांके व खिजरी विधानसभा क्षेत्र के […]
निर्वाची पदाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक और अभ्यर्थी अभिकर्ता थे मौजूद
रांची : कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रांची के पांचों विधानसभा क्षेत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. स्क्रूटनी के बाद सिल्ली, रांची, हटिया, कांके व खिजरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गयी. इस दाैरान विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, उम्मीदवारों के अभिकर्ता उपस्थित थे.
उनकी उपस्थिति में स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की गयी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन बिहारी ने स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी होने की पुष्टि की. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में सिल्ली, रांची, हटिया, कांके व खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद प्राप्त सूचनाओं के आलोक में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी, फॉर्म-17 व अन्य आंकड़ों का मिलान किया गया. सूत्रों ने बताया कि औसत मतदान प्रतिशत से 15 प्रतिशत से अधिक के मतदान केंद्रों व औसत मतदान प्रतिशत से 15 प्रतिशत कम मतदान प्रतिशतवाले केंद्रों की सूची तैयार कर उनका मिलान किया गया.
जिन मतदान केंद्रों पर इवीएम बदले गये थे, उनका भी मिलान किया गया. स्क्रूटनी के दौरान संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं से जानना चाहा कि किसी प्रकार का संदेह हो, तो संबंधित मतदान केंद्रों से जुड़े आंकड़ों का मिलान करवा सकते हैं. निर्वाची पदाधिकारियों ने स्क्रूटनी के दाैरान अभिकर्ताअों के संदेह को दूर किया. सभी की सहमति केे बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की गयी. उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को मतदान की समाप्ति के बाद देर रात तक स्ट्रांग रूम में इवीएम, वीवीपैट, कागजात आदि जमा कराया गया था.