चाईबासा : नक्सली ने सरेंडर किया
तसवीर भी हैरांचीभाकपा माओवादी के नक्सली नथुनिआ कोंगाड़ी ने मंगलवार को चाईबासा एसपी के कार्यालय में सरेंडर किया. नथुनिया कोंगाड़ी की उम्र 55 साल है. वह लंबे समय से संगठन से जुड़ा हुआ था. चाईबासा पुलिस के अलावा ओडि़सा पुलिस को भी कई मामलों में उसकी तालाश थी. सरेंडर करते वक्त उसने चाईबासा के एसपी […]
तसवीर भी हैरांचीभाकपा माओवादी के नक्सली नथुनिआ कोंगाड़ी ने मंगलवार को चाईबासा एसपी के कार्यालय में सरेंडर किया. नथुनिया कोंगाड़ी की उम्र 55 साल है. वह लंबे समय से संगठन से जुड़ा हुआ था. चाईबासा पुलिस के अलावा ओडि़सा पुलिस को भी कई मामलों में उसकी तालाश थी. सरेंडर करते वक्त उसने चाईबासा के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली सौंपा.