रांची : खलारी में भूमि घोटाला के आरोपी तत्कालीन सीओ हरेंद्र कुमार काे हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. उन्होंने शुक्रवार को एसीबी में दस-दस हजार रुपये का दो मुचलका जमा किया. उन पर एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया था़ इसके आधार पर उन्होंने सितंबर में अदालत में सरेंडर किया था. उसी समय से वे जेल में थे. आरोप है कि उन्होंने लक्ष्मण प्रसाद टिकमानी की जमीन का गलत तरीके से दाखिल खारिज कर दिया था. इस संबंध में खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद मामला एसीबी पहुंचा और जांच में एसीबी ने सीओ को दोषी पाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.
रांची : गलत तरीके से दाखिल-खारिज करने के आरोपी सीओ को जमानत
रांची : खलारी में भूमि घोटाला के आरोपी तत्कालीन सीओ हरेंद्र कुमार काे हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. उन्होंने शुक्रवार को एसीबी में दस-दस हजार रुपये का दो मुचलका जमा किया. उन पर एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया था़ इसके आधार पर उन्होंने सितंबर में अदालत में सरेंडर किया था. उसी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है